
नरसिंहपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नवागत जिला पुलिस अधीक्षक, ऋषिकेश मीना ने मंगलवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संदीप भूरिया, एसडीओपी, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।
नवागत पुलिस अधीक्षक, ऋषिकेश मीना द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अमजनों की शिकातयों को सुनते हुए मारपीट, पैत्रिक संपत्ति विवाद, महिला प्रताडना संबंधी 12 शिकायतों के शिकातकर्ताओं को स्वयं सुना गया एवं शिकायतों के समयवधि में निराकरण हेतु जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
पदभार ग्रहण करने के उपरान्त नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक आयोजित कर पुलिस अधिकारियों से कानून व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी
