Uttar Pradesh

आप नेता की मौत के बाद बवाल, पुलिस-पब्लिक में झड़प व इंस्पेक्टर का सिर फटा

गोरखपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव निवासी कुंजबिहारी निषाद की मौत के बाद मंगलवार को गोरखनाथ स्थित मैरीगोल्ड हॉस्पिटल में भारी बवाल हो गया। मृतक को आम आदमी पार्टी का स्थानीय नेता बताया जा रहा है। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन और मोहल्ले के लोग दोपहर करीब एक बजे हंगामा करने लगे।

स्थिति बिगड़ने पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। भीड़ और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई, इसी दौरान गोरखनाथ इंस्पेक्टर शशिभूषण राय का सिर फट गया। पुलिस ने बल प्रयोग कर शव को कब्जे में लिया और एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

जानकारी के अनुसार कुंजबिहारी निषाद बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करते थे। 23 अगस्त की शाम वे अपने साले के साथ मोहल्ले के ही अभिषेक पांडेय के घर 50 हजार रुपये बकाया मांगने गए थे। आरोप है कि इस दौरान अभिषेक अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर रॉड, पटरे और हथियारों से हमला कर दिया।

हमले में कुंजबिहारी और उनके साले गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसी समय घायल कुंजबिहारी की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक पांडेय, हिमाचल पांडेय समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था।

बताया जा रहा है कि कुंजबिहारी निषाद ने वार्ड नंबर 14, राजेंद्र प्रसाद नगर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ा था। मौत की सूचना मिलते ही इलाके में तनाव का माहौल है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top