Jharkhand

गुरुजी की तुलना एक अपराधी सूर्या हांसदा से करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : भट्टाचार्य

प्रेस वार्ता में सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हाल ही में एक अपराधी सूर्या हांसदा के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद विपक्ष इसे जानबूझकर राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहा है। विपक्ष विधानसभा में गुरुजी शिबू सोरेन की तुलना सूर्या हांसदा से कर रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्ष सूर्या से गुरुजी शिबू सोरन की तुलना कर राजनीतिक रंग देने में लगा है। भट्टाचार्य मंगलवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के बाद से एक संगठित अपराधी गिरोह सक्रिय था। और पुलिस ने उसपर कार्रवाई की है। लेकिन इस गिरोह के सूर्या हांसदा की तुलना दिशोम गुरु शिबू सोरेन से करना अत्यंत दुखद और अपमानजनक है।

उन्होंने जानकारी दी कि 28 अगस्त को विधानसभा सत्र में शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव रखा जाएगा। साथ ही जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का नाम गुरुजी के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा।

ऐसे में नेताओं को स्वयं पहल कर गुरुजी का सम्मान बढ़ाने की बात रखनी चाहिए थी। लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि सूर्या हांसदा का मुद्दा ही एकमात्र सहारा बचा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण मामले पर चुप्पी साध ली गई है। जनता को गुमराह करने की कोशिश हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top