Jharkhand

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Photo
Photo
प्रेसवार्ता का  फ़ोटो

बोकारो, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह दक्षिणी पंचायत के गोपीनाथपुर से अरालडीह के बीच 33 हजार केवी के लाइन ट्रांसमिशन के लिए लगे लोहे के खम्भों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। इस संबंध में सहायक विधुत अभियंता अमित खेस ने थाने में मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चंद्र महतो के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का खुलासा किया । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक बोकारो ने मंगलवार को जरीडीह थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दर्ज मामले के आधार पर गठित छापेमारी टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर चोरी की घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों जैनामोड़ भुचुंगडीह गही निवासी फिरोज अली, मिश्रा साइड निवासी शुभम कुमार दुबे एवं माराफारी थाना क्षेत्र के योगी कॉलोनी निवासी सुजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आराेपिताें के निशानदेही पर पुलिस ने उजला रंग का एक पिकअप वाहन (जेएच09ए एक्स-8932), एक गैस कटर मशीन, चार बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर और लोहे का बिजली का पोल टुकड़ों में 14 पीस बरामद किया गया है। तीनों आराेपिताें को जरीडीह पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर मंगलवार को जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top