नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिम जिले की साइबर थाना टीम ने लंबित ट्रैफिक चालान के नाम पर 1.58 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपित अजय कुमार (24) को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पीड़ित आयुष गोयल का मोबाइल हैक कर अपराध को अंजाम दिया, जिसमें एक एपीके फाइल इंस्टॉल कराई गई थी। इस फाइल के जरिए रकम को कई क्रेडिट कार्ड्स में ट्रांसफर किया गया, फिर नकद निकालकर बैंक खातों में जमा कर मनी ट्रेल तोड़ी गई।
डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड भी बरामद किया है। घटना 1 अगस्त को सामने आई, जब पीतमपुरा निवासी आयुष गोयल ने शिकायत दर्ज की थी कि साइबर ठगों ने ट्रैफिक चालान के बहाने उनकी रकम हड़प ली है। शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच के लिए एस आई नवीन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी से आरोपित को ट्रैक कर लिया। उसका लोकेशन पंजाब के जालंधर में मिला। जांच में पता चला कि आरोपित ने अमेजन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रकम ट्रांसफर की थी। आरबीआई दिशा-निर्देशों के कारण शुरुआत में कार्ड विवरण नहीं मिला, लेकिन मर्चेंट डेटा से ट्रांजैक्शन का पता चला। प्राप्त सूचना और तकनीकी जानकारी के आधार पर टीम ने आरोपित को पंजाब से पकड़ लिया।
पूछताछ में अजय ने स्वीकार किया कि वह पुर्तगाल आधारित व्हाट्सएप नंबर से संपर्क रखने वाले सामर के साथ मिलकर काम करता था। सामर रकम उसके क्रेडिट कार्ड में भेजता और नकद निकालने का निर्देश देता था। आरोपित अजय के खिलाफ कार्रवाई जारी है, साथ ही अन्य मामलों में भी उसकी संलिप्तता की जांच चल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
