

कानपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । गणेश चतुर्थी को लेकर शहर भर में लगने वाले तमाम पंडालों के साथ-साथ घरों में भी तैयारियां शुरू हो गयीं हैं। जिसे लेकर बाजारों में भी रौनके देखीं जा रही है। दुकानदारों की माने तो गणेश जी को स्थापित करने वाले श्रद्धालु कई दिन पहले ही आकर अपनी मनपसंद मूर्तियों को बुक करा चुके हैं और बुधवार को उन्हें यहां से प्राप्त कर अपने-अपने घरों और पंडालों में स्थापित करेंगे।
विघ्नहर्ता बप्पा के आगमन को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और जोरों-शोरों से तैयारियों में लग गए हैं। ऐसे में हर कोई बाजारों का रुख कर रहा है और मनपसंद गणेश प्रतिमाओं को खरीद कर घर, मंदिर और पंडालो में स्थापित करने की तैयारियों में दिखाई दे रहा है। अनेकों प्रकार की प्रतिमाओं से बाजारों में खरीदारों की भीड़ भी दिखाई दे रही है।
वहीं मूर्ति कारीगर घनश्याम ने बताया कि इस बार एक बाजार में फीट से लेकर 10 फीट तक की मूर्तियां खरीदारों की पसंद बन चुकी हैं। लगभग 12 किस्म की मूर्तियां देखने को मिल रही है। जिसमें मुख्यता राम मंदिर वाली मूर्ति की ज्यादा मांग चल रही है।
जबकि मूर्ति बेचने वाले दुकानदार रविन्द्र ने बताया कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार बाजार में उतनी रौनक नहीं है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। उसने व्यापार में खलल डालने का काम किया है लेकिन खुशी की बात यह भी है कि मंगलवार को मौसम खुला होने की वजह से बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। उम्मीद है कि बुधवार को बाजारों ग्राहकों की भीड़ में इजाफा होगा। बात की जाए मूर्तियों के दामों की तो यहां पर ग्यारह सौ से लेकर ग्यारह हजार रुपए तक की मूर्तियां उपलब्ध हैं।
ज्योतिषाचार्य रामऔतार पांडेय ने बताया कि मूर्ति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त 12:55 से लेकर 27 अगस्त 3:45 तक का है। ऐसे में लोग इस शुभ मुहूर्त के साथ मूर्ति की स्थापना कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
