Jharkhand

तीज मनाने जा रही स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने रौंदा, मां-बेटे की मौत

घटनास्थल
क्षतिग्रस्त स्कूटी

रामगढ़, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । तीज पर्व पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। लेकिन इस महान पर्व के दिन ही एक परिवार उजड़ गया। पर्व के दिन रांची से अपने मायके रामगढ़ लौट रही स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। रामगढ़ चुट्टूपालू घाटी में सैनी होटल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक रूप से मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, पुलिस ने एनएचएआई के कर्मियों के साथ उसे सदर अस्पताल भेज दिया। बेहतर इलाज के लिए रिम्स गए बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मां और बेटे की हुई पहचान

जानकारी के अनुसार सेंट्रल सौंदा नलकारी निवासी रीता कुमारी (25) अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ रांची से अपनी स्कूटी संख्या जेएच 24एन 5216 से घर आ रही थी। इसी बीच सैनी होटल के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही रीता की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top