मुंबई, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) और पुलिस ने त्योहारी सीजन में मिलावटी दुग्ध उत्पादों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। अंटॉप हिल में बड़ी कार्रवाई की गई है। कुछ डेयरियों में पनीर के रूप में बेचे जा रहे घटिया और अस्वास्थ्यकर 550 किलोग्राम पदार्थ जब्त किया गया है।
यह संयुक्त कार्रवाई सी.बी. कंट्रोल, क्राइम ब्रांच और खाद्य एफडीए ने की है। सूचना मिली थी कि अंटॉप हिल पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कुछ डेयरियों में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थ पनीर के रूप में बेचे जा रहे हैं। अंटॉप हिल क्षेत्र के जी.टी.बी. नगर में छापेमारी की गई। इस दौरान ओम कोल्ड्रिंक हाउस और श्री गणेश डेयरी के अलावा दुकान के बाहर खड़े एक सुजुकी सुपर कैरी टेंपो से कुल 550 किलोग्राम घटिया पनीर जब्त किया गया। इस मामले में संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
