Jammu & Kashmir

डॉ राजीव भगत ने बीजेपी मुख्यालय में जन शिकायत शिविर लगाया

डॉ राजीव भगत ने बीजेपी मुख्यालय में जन शिकायत शिविर लगाया

जम्मू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव भगत ने लोगों की शिकायतें सुनने के लिए जम्मू के त्रिकुटा नगर में जम्मू-कश्मीर भाजपा मुख्यालय में एक जन शिकायत शिविर लगाया। लोक शिकायत शिविर में जम्मू के विभिन्न हिस्सों से आए स्थानीय निवासियों और प्रतिनिधिमंडलों की भागीदारी देखी गई, जो भाजपा के जन-केंद्रित दृष्टिकोण में मजबूत जनता के विश्वास को दर्शाता है।

अन्य प्रतिनिधिमंडलों में त्रेवा गांव के प्रतिनिधिमंडल ने त्रेवा को शेरा-चक से जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त रास्ते का मुद्दा उठाया, जिससे 20 गांवों का संपर्क बाधित हो गया है। कल्याणा गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता को क्षतिग्रस्त ग्रोर पुल से अवगत कराया। एक प्रतिनिधिमंडल ने वृद्धावस्था पेंशन मामलों का मुद्दा उठाया।

गंग्याल, तालाब तिल्लो और अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों ने बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों और अन्य नुकसान के बारे में शिकायत की। त्रेवा के एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान शहीद हुए सिपाही सुनील कुमार के सम्मान में एक स्मारक द्वार के निर्माण का अनुरोध किया।

एक प्रतिनिधिमंडल ने वर्तमान लम्बरदार की अधिक उम्र को देखते हुए किसी अन्य व्यक्ति को लम्बरदार नियुक्त करने का अनुरोध किया।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top