Chhattisgarh

धमतरी : छह कैमरों से होगी अब निगम कार्यालय की निगरानी

नगर निगम कार्यालय धमतरी।

धमतरी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम कार्यालय में आए दिन प्रदर्शन, हल्लाबोल, शिकायतें समेत कई गतिविधियां होती रहती है। वहीं कई तरह के लोगों की आवाजाही रहता है। कई गतिविधियां संचालित होती है, ऐसे में अब इन गतिविधियों पर महापौर और आयुक्त निगम कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमराें से नजर रखेंगे। यहां लगे दो कैमरे ऐसा भी है, जिसमें बातों की रिकार्डिंग होंगी, जो कईयों की पोल खोल देगा।

नगर निगम कार्यालय में कई शाखा संचालित है, जहां अधिकांश समय लोगों की आवाजाही रहता है। इस कार्यालय में पहले किसी तरह सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था, ऐसे में लोग बेधड़क प्रवेश कर रहे थे और निकल भी जा रहे थे। किसी तरह निगरानी नहीं हो रही थी, लेकिन अब नगर निगम कार्यालय में कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए है, जिससे निगरानी शुरू हो गई है। महापौर रामू रोहरा के निर्देशन पर यहां सीसीटीवी कैमरा लगाएं गए है। कैमरों की क्वालिटी अच्छी है। कार्यालय में लगाए कैमरों का मानिटर महापौर और आयुक्त के कार्यालय में है, जहां से महापौर रामू रोहरा और आयुक्त गोयल निगरानी कर रहे हैं।

नगर निगम कार्यालय के बाहर पोर्च में, एकाउंट शाखा, एमआईसी सदस्यों के रूम के आसपास, महापौर कक्ष समेत कुछ अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है, जिससे यहां निगरानी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि नगर निगम कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में अब तीसरी नेत्र से भी निगरानी शुरू हो गई है।नगर निगम कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा के संबंध में महापौर रामू रोहरा का कहना है कि यहां पारदर्शिता के लिए कैमरा लगाया गया है। इस कैमरे के सिस्टम को महापौर स्वयं अपने मोबाइल के सिस्टम से जोड़कर रखे हैं, ताकि शहर से बाहर भी रहेंगे या किसी राज्य में रहेंगे, तो भी नगर निगम के गतिविधियों को मोबाइल से देख सकेंगे। कैमरे को उन्होंने अपने कक्ष में भी लगाए है, ताकि कार्याें की पूरी तरह पारदिर्शता बना रहे।नगर निगम कार्यालय धमतरी में कई बार किसी मुद्दों व बात को लेकर यहां के अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों के साथ कहा-सुनी हो जाती है। कई बार मारपीट की भी नौबत आ चुकी है, क्योंकि व्यवस्था से नाराज शहरवासी कई बार आक्रोशित होकर निगम कार्यालय पहुंचते है। इस दौरान कई बार स्थिति कुछ भी हो जाता है, ऐसे में अब यहां कैमरा लगने से हर गतिविधियां कैमरों में कैद हो जाएगा और शिकायतों पर पुलिस के लिए यह बेहतर साबित होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top