धमतरी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पति द्वारा लाए अंडे को जब पत्नी ने पारंपरिक त्यौहार बताकर सब्जी बनाने से मना किया तो नाराज पति ने घर से थोड़ी दूर जाकर एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
सिहावा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा के बीचपारा निवासी टिकूराम सेन 40 वर्ष ने कड़ुभात पर्व के दिन अंडा लेकर घर पहुंचे। पत्नी से अंडा सब्जी बनाने कहा, तो पत्नी ने स्पष्ट मना कर दिया कि आज कडुभात का पर्व है, कल वह उपवास रखेगी। इससे नाराज व आक्रोशित पति टिकूराम सेन घर से निकल गया और कुछ दूरी पर स्थित आंवला के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है कि वास्तव में पति अंडा सब्जी नहीं बनाने की बात पर फांसी लगाई है या कुछ अन्य कारणों से।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
