
हरिद्वार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेयर किरण जैसल की अध्यक्षता में मंगलवार काे डामकोठी में आयोजित बैठक में अतिक्रमण अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। वेंडिंग जोन का लाभ अधिक से अधिक रेहड़ी पटरी वालों को मिल सके। इसके लिए इसे व्यवस्थित रूप देने तथा पुर्नस्थापित करने पर भी चर्चा और नीति तय करने का निर्णय लिया गया। चर्चा के दौरान बैठक में शामिल हुए सभी अधिकारियों के सुझाव लिए गए।
बैठक में विधायक मदन कौशिक, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य नगर अधिकारी नंदन कुमार, एचआरडीए सचिव मनीष, सिंह, एसडीएम जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
