रुद्रप्रयाग, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । गौरीकुंंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनियाड़ी में खड़े पिकअप वाहन को अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं। पीडि़त वाहन स्वामी में पुलिस थाना में तहरीर दी है। पूरे क्षेत्र में वाहन चोरी की यह पहली घटना है। वाहन चोरी की घटना से सभी लोग हैरान है।
बनियाड़ी निवासी प्रमोद सिंह रावत ने पुलिस थाना अगस्तयमुनि में दी तहरीर में कहा कि उन्होंने अपना पिकअप वाहन यूके-13 सीए-1080, जो अनिल के नाम पर पंजीकृत है, रोज की तरह बनियाड़ी में गौरीकुंड हाईवे किनारे खड़ा रहता था। बीते शनिवार देर शाम को भी सप्लाई से लौटने के बाद उन्होंने वाहन यथा स्थान पर खड़ा किया और घर चले गये। रविवार को पूरे दिनभर उनका वाहन सड़क किनारे ही खड़ा था। लेकिन सोमवार सुबह उठकर वाहन की साफ-सफाई के लिए सड़क पर पहुंचे तो देखा कि वाहन नहीं है।
उन्होंने बताया कि सिल्ली क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में देखा तो पाया कि रात्रि एक बजे वाहन रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा है। इस पर, पीडि़त अगस्त्यमुनि थाना पहुंचा और अपने पिकअप वाहन की चोरी की तहरीर दी।
इधर, व्यापार संघ ने भी घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह नेगी का कहना है कि क्षेत्र में वाहन चोरी की यह पहली घटना है। अगर, यही स्थिति रही तो आने वाले समय में लोगों के दोपहिया और छोटे वाहन भी चोरी हो सकते हैं।
दूसरी तरफ अगस्तयमुनि थाना प्रभारी महेश रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जनपद सहित पौड़ी, टिहरी और देहरादून के सभी पुलिस चौकी व थाना प्रभारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
