Uttar Pradesh

उर्वरक विक्रय के पीसीएफ केंद्रों को बढ़ाया जाय : प्रमुख सचिव सहकारिता

प्रमुख सचिव सहकारिता ने उर्वरक की उपलब्धता व एवं वितरण स्थिति के सम्बन्ध मे की समीक्षा बैठक

हरदोई,26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव सौरभ बाबू ने मंगलवार विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ कृषि एवं सहकारी क्षेत्र, सहकारी बैंक, पीसीएफ की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने सभी समितियों में भुगतान के लिए क्यूआरकोड, समितियों में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने, समितियों में सोलर पैनल, कंप्यूटराइजेशन, समितियों के रेनोवेशन और गोदामों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उर्वरक विक्रय के पीसीएफ केंद्रों को बढ़ाने और इनएक्टिव समितियों को एक्टिव करने के निर्देश दिए और यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सचिव कम होने के कारण अंशकालिक भर्ती बोर्ड से स्थानीय स्तर पर कर लिया जाय जिससे उर्वरक वितरण केंद्र संचालित होंगे।

जिलाधिकारी ने बैठक में प्रमुख सचिव सहकारिता को बताया कि उनके स्तर से नियमित रूप से उर्वरक वितरण की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने खाद की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी सहकारी संस्थाओं के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।——-

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top