Haryana

हरियाणा सरकार भिवानी में अध्यापिका की मौत की जांच सीबीआई को सौंपी

चंडीगढ़, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने भिवानी की महिला अध्यापिका मनीषा की मौत के मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) को सौंप दी है। सरकार ने सोमवार देर रात इस केस से जुड़ी पूरी फाइल सीबीआई को ट्रांसफर कर दी। सरकार ने यह कार्रवाई मंगलवार को विधानसभा में कांग्रेस द्वारा कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर लाए गए काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा से पहले की।

मनीषा 11 अगस्त को अपने गांव ढाणी लक्ष्मण स्थित घर से सिंघानी गांव के प्ले स्कूल में पढ़ाने गई थी। वहां से वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए निकली, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। जब देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। दो दिन तक खोजबीन के बावजूद मनीषा का कोई पता नहीं चला। फिर 13 अगस्त को उसका शव सिंघानी गांव के खेतों में मिला। शव मिलने के बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस की जांच पर सवाल उठाए।

भिवानी पुलिस की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई जल्द ही अपनी औपचारिक जांच शुरू कर सकती है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 20 अगस्त को ही इस मामले को सीबीआई को सौंपने का ऐलान किया था।

इस ऐलान के बाद भिवानी पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच इसलिए भी नहीं बढ़ाई क्योंकि केस सीबीआई के हवाले करने का फैसला हो चुका था। सीबीआई को पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी भी दी जाएगी। साथ ही, इस घटना से जुड़े सभी दस्तावेज भी सीबीआई को सौंपे जाएंगे। मृतक मनीषा के परिवार ने सरकार ने सीबीआई जांच और मृतका का पोस्टमार्टम एम्स में करवाने की मांग की थी। सरकार ने दोनों मांगों को मंजूर किया था।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top