Assam

बीएसएफ ने किया भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की 1.4 करोड़ का माल जब्त

Image of the seized snuggled goods by BSF in Tripura.

अगरतला, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने 25-26 अगस्त 2025 की दरमियानी रात कई तस्करी प्रयासों को विफल कर दिया। बीएसएफ प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान जवानों ने मवेशी, गांजा और याबा टैबलेट सहित लगभग 1.4 करोड़ रुपये मूल्य का माल जब्त किया।

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, सीमा के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में गश्त और खुफिया आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान तस्करों के कई गिरोहों को रोका गया। ये तस्कर मवेशियों को अवैध मार्ग से बांग्लादेश भेजने की फिराक में थे। साथ ही गांजा और नशे की लत लगाने वाली याबा टैबलेटों की बड़ी खेप भी पकड़ी गई।

अधिकारियों ने बताया कि जवानों की चौकसी और रात के समय बढ़ी हुई निगरानी के चलते ये कार्रवाई सफल हो सकी। जब्त किए गए सभी सामानों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ ने कहा है कि मवेशियों की अवैध तस्करी और नशीले पदार्थों की खेप रोकना सीमा पर बड़ी चुनौती है, लेकिन बल इस दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top