West Bengal

हावड़ा में महिला स्वास्थ्यकर्मी पर एसिड हमला, डेंगू जागरूकता अभियान के दौरान घटी घटना

Crime- Symbolic photo

हावड़ा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । डेंगू रोकथाम को लेकर जागरूकता फैलाने गईं एक महिला स्वास्थ्यकर्मी पर एसिड से हमला किए जाने की घटना से हावड़ा जिले के दक्षिण सांकराइल इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे बड़ा बागान मान्ना पाड़ा इलाके में हुई। पुलिस ने आरोपित बिप्लव मान्ना को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की एक महिला टीम डेंगू नियंत्रण से जुड़ा निरीक्षण करने के लिए बिप्लव मान्ना के घर पहुंची थी। दरअसल, कुछ दिन पहले इसी घर से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा मिले थे। जांच के लिए मंगलवार को तीन महिला स्वास्थ्यकर्मी वहां गईं।

आरोप है कि बिप्लव मान्ना ने सहयोग करने के बजाय स्वास्थ्यकर्मियों से बदसलूकी की और कहासुनी के बीच अचानक एक महिला स्वास्थ्यकर्मी के सिर पर पीछे से एसिड फेंक दिया।

हमले के बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी दर्द से तड़पने लगीं। उन्हें तुरंत हाजी एसटी मल्लिक ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए एक निजी नर्सिंग होम में रेफर किया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top