Uttar Pradesh

बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर की जाय वसूली : जिलाधिकारी

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक लेते जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह

फतेहपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने राजस्व वादों एवं राजस्व कार्यों की तहसीलवार समीक्षा कर उपजिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने उपजिलाधिकारियों से कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की जाय। साथ ही अपने–अपने तहसील में बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वसूली की जाय।

समीक्षा के दौरान आईजीआरएस व अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के संतुष्टि का फीडबैक प्रतिशत कम होने पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी, तहसीलदार बिन्दकी से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से करायि जाय और पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाय।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना में तहसील स्तर पर कितने आवेदन लंबित है कि उनकी सूची से अवगत कराते हुए प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समय से कराए, साथ ही जो आवेदन स्वीकृत हो गए है उनके भुगतान की डिमांड शासन स्तर पर कर ली जाय।

उन्होंने कहा कि यमुना–गंगा नदी में बढ़े जल स्तर से हुए फसलों के नुकसान का सर्वे जो शेष रह गया है को जल्द से जल्द करा लिया जाय, साथ ही सर्वे किए गए क्षेत्रों का नायब तहसीलदार, तहसीलदार, उप जिलाधिकारी रेंडम क्रास वेरिफिकेशन अवश्य कर ले।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त-राजस्व), समस्त उप जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top