Uttar Pradesh

लोडर की टक्कर से बच्चे की मौत, चालक पर केस दर्ज

रिपोर्ट दर्ज होने व आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद युवक का अंतिम संस्कार

हमीरपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में एक बकरी से भरे लोडर वाहन ने 2 वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी। गम्भीर रूप से घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मंगलवार को पुलिस ने बच्चे के पिता की तहरीर पर लोडर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

मूलरूप से हमीरपुर निवासी सुनील कुमार, वर्तमान में कस्बा सुमेरपुर की बड़ी पुलिया के पास रह रहा है। मंगलवार को उसने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसका दो वर्षीय मासूम बेटा शौर्य सड़क पार कर रहा था, तभी वाहन संख्या यूपी 77एएन 7672 के चालक ने तेज और लापरवाही से चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा। हादसे के तुरंत बाद शौर्य को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मृत्यु हो गई।

सुमेरपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि लोडर चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। उसकी तलाश कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top