Uttrakhand

साइबर अपराध से बचने की छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

रुद्रप्रयाग, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस की साइबर सैल ने पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब करते हुए उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए गए।

मंगलवार को साइबर सैल सदस्य की मुख्य आरक्षी नवनीत सिंह रावत और नरेंद्र सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध की प्रकृति, कारण और मौजूद समय में होते विस्तार और बचाव के बारे में बताया गया है।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं को बताया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से साइबर अपराध का दायरा और भी बढ़ गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया कि अगर उनके या परिजनों के मोबाइल पर फोन बंद होने, पुलिस या सेना के अधिकारी के नाम पर सामान बेचने या किसी अपराध में फंसे होने की धमकी की कॉल आती है, तो यह साइबर अपराध है। इसलिए, इन परिस्थितियों में घबराने व डरने के बजाय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। साथ ही मोबाइल कॉल के जरिय बैंक खाता, एटीएम नंबर, आधार नंबर, एटीएम पासवर्ड मांगने पर कॉलकर्ता को कोई भी जानकारी साझा नहीं करें।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को मोबाइल का उपयोग सही तरीके से करने, अपने माता-पिता व गुरुजनों का पालन करने, स्वयं को मोबाइल से ज्यादा से ज्यादा दूर रखने और खेलकूद और पढ़ाई पर ध्यान लगाने के लिए प्रेरित किया। साइबर सैल के कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के बारे में भी जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top