नाहन, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र राज्यों मलाणा में कार्यकर्ताके पद एवं आंगनवाड़ी केंद्र शेखरा बघार, सनाउन, दीधलूत, पांड आजी, मल्हौटी(2) में सहायिका के पदों को भरने हेतु हुए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया गया है।ये जानकारी देते हुए दीपक चौहान बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद ने बताया कि साक्षात्कार उपरांत आंगनवाड़ी केंद्र राज्यों मलाणा में कार्यकर्ता के पद पर ज्योति कुमारी पत्नी सुनील कुमार तथा आंगनवाड़ी शेखरा बघार में स्नेहा कुमारी पुत्री सिरमौर सिंह, सनओन में पूजा ठाकुर पुत्री टेक सिंह,दीदघलूत में प्रियंका शर्मा पत्नी अमित कुमार, पांड आजी में कोमल पुत्री रूप राम,मल्हौटी(2) में अलका देवी पत्नी विक्रम सिंह को सहायिका के पद पर चयनित किया गया है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र कुईना काटली में सहायिका के पद जो कि 2 बार विज्ञापित करने के उपरांत भी पर्याप्त प्रार्थना पत्र नहीं प्राप्त हुए उक्त पद को भरने हेतु पुनः विज्ञापित कर 15/09/2025 तक संबंधित पंचायत के इच्छुक प्रार्थियों से जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 हो तथा परिवार की वार्षिक आय 50,000/ – से अधिक ना हो प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए हैं।
साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों दांवर , काटल एवं चतौर में सहायिका के पदों को भरने हेतु पर्याप्त मात्रा में प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुए है उन केंद्रों के पोषक क्षेत्रों के इच्छुक प्रार्थियों से पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसकी प्रार्थना पत्र जमा कराने के तिथि को विस्तार देते हुए भी 15/09/25 तय की गई है, इसकी भी योग्यताएं उपरोक्त वर्णित है। प्रार्थी अधिक जानकारी हेतु संबंधित केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, वृत पर्यवेक्षक तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
