HEADLINES

केंद्र के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोगः ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने बीजेपी को दी चुनौती

बर्दवान, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को यहां एक सरकारी कार्यक्रम में चुनाव आयोग पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश में चुनाव आयोग बार-बार केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल को लगातार अपमानित करने के लिए आयोग ने पंचायत चुनावों के दौरान 186 टीमें भेजीं, जबकि हर सवाल का जवाब दिया गया। फिर भी राज्य को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। इस दौरान मंच पर मुख्य सचिव मनोज पंत भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने चार राज्य अधिकारियों के निलंबन को लेकर हुए विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि आयोग की भूमिका पूरी तरह पक्षपातपूर्ण है। उन्होंने तंज कसा, “क्या केवल बंगाल ही चोर है? बाकी राज्यों में जो डबल इंजन सरकारें हैं, वहां क्या कुछ नहीं हो रहा?”

ममता ने मंच से स्पष्ट किया कि वह प्रशासनिक स्तर पर आयोग के आदेशों का पालन करती हैं, लेकिन राजनीतिक तौर पर आयोग की कार्यप्रणाली को जनता के सामने उजागर करती रहेंगी।

———–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top