Uttar Pradesh

बागपत में 320 पशुओं को लगाए गए एंटी रेबीज

टीकाकरण अभियान में शामिल जिलाधिकारी

बागपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अब तक 320 पशुओं को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं। जिले के 33 पशु चिकित्सालयों पर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाने का अभियान चल रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी पशु चिकित्सालयों पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक पालतू पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण किए गए पशुओं में 290 कुत्ते और 30 बिल्लियाँ शामिल हैं। जिले के लोग इस अभियान को गंभीरता से ले रहे हैं और अपने पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए आगे आ रहे हैं।

गौरतलब है कि शहर के सिसाना रोड स्थित जैन इंटर कॉलेज के पास कुत्ते के काटने से आठ बच्चे घायल हो गए थे। दो बच्चों की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर करना पड़ा। घटना के बाद जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया और टीकाकरण अभियान से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाने के अभियान में तेजी लाने को कहा है।————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top