HimachalPradesh

मंडी के टकोली में भूस्खलन, वार्ड नंबर दो के मकान खतरे की जद में।

टकोली वार्ड नंबर दो के बाशिंदे भूस्खलन की जानकारी देते हुए।

मंडी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीते रोज से हो रही भारी बारिश के चलते मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र टकोली में टोल प्लाज़ा के पास भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन से ग्रामीणों के फलदार पौधे मिट्टी सहित सड़क पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भूस्खलन से ग्राम पंचायत टकोली के वार्ड नंबर दो को खतरा पैदा हो गया है।

ग्रामीणों ने एनएचएआई पर आरोप लगाया है कि यह सब फोरलेन निर्माण के समय 90 डिग्री की कटिंग की वजह से हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन निर्माण कंपनी को व एनएचएआई को कई बार स्थिति से अवगत करवाया, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। एनएचएआई की अनदेखी से आज उनके सामने बड़ी समस्या उत्पन हो गई है।

स्थानीय पंचायत प्रधान सुंदर ठाकुर, पूर्व प्रधान शारदा शर्मा, केडी शर्मा, तारा देवी आदि सहित सभी ग्रामीणों का कहना है कि इसकी जिम्मेवार एनएचएआई है। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह करने पर भी एनएचएआई ने यहां डंगे नहीं लगाए। जिस कारण आज वार्ड नंबर दो के लोग मुसीबत में फंस गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top