
जम्मू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
डॉ.प्रदीप महोत्रा इंडी गठबंधन की वोट चोरी की हालिया बयानबाजी पर कड़ा हमला किया इसे लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर करने के उद्देश्य से लोगों को गुमराह करने के लिए एक खतरनाक कथा बताया। जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कहा कि विपक्ष की बयानबाजी केवल आसन्न चुनावी हार के सामने उसकी हताशा को दर्शाती है। उन्होंने कहा तथाकथित ‘इंडी ठगबंधन’ ने भारत में अराजकता पैदा करने और इससे राजनीतिक लाभ लेने को अपना एकमात्र एजेंडा बना लिया है।
चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को चोर के रूप में चित्रित करने का उनका प्रयास भारत के लोगों के लिए बेहद आपत्तिजनक और अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पहले ही हर आरोप का बिंदुवार जवाब दे चुका है लेकिन जो समझना नहीं चाहते उन्हें समझाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा बिहार में दो दशक पहले चुनाव के दौरान एसआईआर अभ्यास आयोजित किया गया था और तब कोई आपत्ति नहीं उठाई गई थी।
अब विवाद पैदा करने के लिए उसी प्रक्रिया को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। डॉ. प्रदीप ने लगातार लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर हमला बोला। यह वही कांग्रेस है जिसने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद भी सेना पर सवाल उठाए, राफेल का सबूत मांगा और सेना का अपमान किया।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
