
मंदसौर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद का स्थानांतरण विगत दिनों इंदौर हो गया था संभवत: आज नये पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा पदभार भी ग्रहण कर लेंगे, लेकिन जाते-जाते जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद 15 अगस्त को सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा कर गये।
मंगलवार को एसपी अभिषेक आनंद ने मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारवार्ता में बताया कि विगत दिनांक 15 अगस्त की शाम साढे सात बजे दलोदा सरार्फा व्यापारी मनोहर सोनी के द्वारा अपनी दुकान को बंद कर सोने चांदी के जवाहरात को बैंग में भरकर अपने घर पर लौटते समय दो मोटर सायकल पर अज्ञात चार व्यक्ति सवार होकर आये एवं व्यापारी से सोने चांदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गये । सूचना पर तत्काल मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद एवं समस्त पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए 10 विशेष टीमो का गठन किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो के मार्गदर्शन में निरीक्षक वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी, निरीक्षक राजेन्द्र पवांर थाना प्रभारी मल्हारगढ , निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ, निरीक्षक शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी पिपल्यामण्डी, उप निरीक्षक मनोज गर्ग थाना प्रभारी दलोदा, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह कनेश थाना प्रभारी अफजलपुर, उप निरीक्षक रितेश नागर सायबर सेल , उप निरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा एवं उप निरीक्षक पूर्णिमा सिरोहिया चौकी प्रभारी कचनारा के नेतृत्व में गठित कुल 10 टीमो के द्वारा घटना की जांच की गयी । पुलिस टीम व्दारा लगातार 200 से अधिक फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान राजस्थान राज्य के नागौर जिले की कुख्यात बावरी गैंग के रूप में ज्ञात करने में सफल हुए । आरोपी की पहचान होने के बाद तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जानकारी सकंलित करते हुये अपने स्त्रोतो व सूचना संकलन के आधार पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त लूटकांड के आरोपी द्वारा बोलेरो वाहन से पुन: किसी बडी वारदात को अंजाम देने की योजना में मन्दसौर तरफ रवाना हुए हैं ।
उक्त सूचना पर तत्काल समस्त पुलिस टीमो को रवाना किया गया जहाँ नयाखेडा बायपास के पास सदिंग्ध वाहन बोलेरो का पिछा कर बोलेरो वाहन को रोक कर वाहन मे सवार सदेंही तीन व्यक्तियो को गिरफ्त मे लेकर पुछताछ करने पर तीन आरोपियो व्दारा अपने अन्य चार साथियो के साथ मिलकर उक्त लूट कारित की जाना स्वीकार किया गया । एक अन्य आरोपी मोटर सायकल पर था जिसे गिरफ्तार किया गया अत: पुलिस टीम व्दारा चार आरोपी सावंरराम पिता लादुराम निवासी जेतारण जिला पाली राजस्थान, सुराराम पिता मगंलाराम निवासी सेसडा जिला नागौर राजस्थान, विरमराम पुत्र लादुराम जाति बावरी को गिरफ्तार किया। आरोपीयो ने वारदात मे लूटा गया मशरुका आपस मे बाटंना व एक हिस्सा रामेश्वरलाल पुत्र रतनलाल सोनी निवासी जटवास थाना पांडुकला जिला नागौर राजस्थान को देना बताया था जिसे भी प्रकरण मे आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया है । मामले में अभी तीन आरोपी फरार है जिनकी तलाश मंदसौर पुलिस द्वारा कि जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बोलेरो वाहन, मोटर सायकल, 100 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी किमती लगभग 13 लाख रुपये बरामद किये है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
