Bihar

दरभंगा में वोट अधिकार यात्रा के लिए CPI(M) का जत्था रवाना

दरभंगा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । माकपा (CPI-M) ने दरभंगा में वोट अधिकार यात्रा और कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रचार हेतु आज जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जत्था बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में गली-गली जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगा और उन्हें वोट अधिकार यात्रा तथा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण देगा।

आगामी कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार प्रदेश प्रभारी अशोक ढावले और राज्य सचिव ललन चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे और संगठन की नीतियों व कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

माकपा का कहना है कि यह अभियान आम जनता को उनके मतदान अधिकार के प्रति सजग करने और संगठन से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

है।

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top