Bihar

हिरो एशिया कप मैच कि सुरक्षा को लेकर डीएम ने की स्थलिय निरीक्षण

स्पोर्ट्स क्लब का जायजा लेते अधिकारी

नालंदा,बिहारशरीफ 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के स्पोर्ट्स क्लब राजगीर में आयोजित हांकी प्रतियोगिता को लेकर आज मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के रविन्द्र संस्करण कुंदन कुमार जिलाधिकारी नालन्दा एवं भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्पोर्ट्स क्लब राजगीर में हीरो एशिया कप 2025 के सफल आयोजन हेतु पूर्व तैयारियों की स्थलीय निरीक्षण किया गया।

विदित हो कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर ,राजगीर में हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन दिनांक 29 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 तक निर्धारित है , इस प्रतियोगिता में कुल 8 देशों यथा भारत, चीन, जापान , चीन ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, कज़ाख़िस्तान एवं बांग्लादेश की टीमें भाग ले रहीं हैं ।

निरीक्षण के क्रम में हीरो एशिया कप 2025 के अवसर पर नियंत्रण कक्ष, साफ सफाई, आवासन,खानपान व्यवस्था ,परिवहन, यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था , प्रचार प्रसार , पेयजल, शौचालय, पार्किंग, लाइटिंग, दर्शकों की बैठने की व्यवस्था, यातायात रूट प्लानिंग आदि हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।यह प्रतिष्ठित पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का 12वां संस्करण बिहार में पहली बार 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक राजगीर खेल परिसर के अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगा।

बिहार में हीरो एशिया कप- 2025 का आयोजन हम सभी के लिए गौरव की बात है। यह न केवल राज्य की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल आयोजन की क्षमता को प्रदर्शित करेगा बल्कि पर्यटन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी बिहार की वैश्विक छवि को और सुदृढ़ करेगा। बिहार में पहली बार आयोजित हीरो एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, कजाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा लेंगी।इस अवसर पर नगर आयुक्त , उप विकास आयुक्त सहित बीएसएसए के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top