
कटिहार, 26 अगस्त, ( हि.स.)। जिले के सालमारी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 55 मवेशियों को बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर बट्टा के पास वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक को पकड़ा। ट्रक चालक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक परिवहन किया जा रहा था। जब्त किए गए मवेशियों और ट्रक को आगे की कार्रवाई के लिए थाने ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कटिहार में मवेशी तस्करी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। हाल ही में रोशना थाना पुलिस ने 139 मवेशियों को जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसी तरह प्राणपुर थाना पुलिस ने 33 मवेशियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। कटिहार पुलिस मवेशी तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
