
मीरजापुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली कटरा पुलिस ने शिक्षा विभाग में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 39,900 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मामला उस समय प्रकाश में आया जब रोहन मिश्र निवासी आवास विकास कॉलोनी ने थाना कोतवाली कटरा में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी से शिक्षा विभाग में संविदा पर नौकरी दिलाने और इंटरव्यू के नाम पर धोखे से रुपये मांगे गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी कटरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को अश्वनी कुमार पुत्र स्व. उमा शंकर निवासी ग्राम दूनैया पाण्डेय थाना पड़री व दीपचन्द्र कश्यप पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम लखनपुर थाना चिल्ह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गिरोह बनाकर कर्मयोगी पोर्टल पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों के डेटा का इस्तेमाल कर फर्जी नियुक्ति सूचियां तैयार करते थे।
अभियुक्तों ने तीन फर्जी सूची तैयार की थीं, जिनमें कुल 1318 अभ्यर्थियों के नाम शामिल थे। उनका लक्ष्य करीब एक करोड़ रुपये की वसूली करना था। अब तक वे लगभग 1.5 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना लखनऊ के गोमती नगर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन करा चुका है, जिसके जरिए यह अवैध गतिविधियां संचालित की जाती थीं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
