
धौलपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । भरतपुर पुलिस रेंज के आईजी कैलाश विश्नोई मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर धौलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग लेकर अपराध नियंत्रण की समीक्षा की और बाद में पुलिस जनसुनवाई आयोजित कर समस्याओं का समाधान किया।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में आईजी विश्नोई ने कानून-व्यवस्था और अपराध प्रबंधन पर गहन समीक्षा की। जिन मामलों में कमी पाई गई, उनमें संबंधित वृत्ताधिकारी और थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आने वाले समय में बेहतर पुलिसिंग कर परिणाम सुधारें।
आईजी ने अवैध बजरी खनन व परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही बजरी माफियाओं को चिन्हित कर अधिक से अधिक कार्रवाई करने पर बल दिया।
उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर दोनों ओर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने, आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने, थानों में आने वाले परिवादियों की संवेदनशीलता से सुनवाई करने, साइबर अपराधों में कमी लाने के लिए जागरूकता बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हॉट स्पॉट चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा, गुंडा एक्ट और राजपासा के तहत अधिक कार्रवाई, इनामी वांछित अपराधियों की धरपकड़, नाकाबंदी व रात्रिकालीन गश्त में सतर्कता बरतने जैसे निर्देश भी बैठक में दिए गए।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले की कानून-व्यवस्था और पुलिस कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनोज शर्मा, एडीएफ बाड़ी कमलकुमार जांगिड, धौलपुर, बाड़ी, सरमथुरा और सैंपऊ वृत्त के अधिकारी तथा सभी थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे।
इसके बाद आईजी ने पुलिस थाना सदर धौलपुर में वृत्त क्षेत्र के परिवादियों की जनसुनवाई की। उन्होंने मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण कराया और अधिकारियों को पारदर्शिता व त्वरित समाधान की प्राथमिकता पर काम करने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
