जम्मू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जम्मू में लगातार भारी बारिश के चलते तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक बढ़ गया है। पानी इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि नदी के ऊपर बने सभी पुलों को छूने लगा है। इस दौरान बड़ी खबर यह है कि एशिया रोड से भगवती नगर जाने वाले चौथे पुल का किनारा गिर गया है। किनारा गिरने से पुल पर एक बड़ा गड्ढा बन गया है। इस हादसे के दौरान ब्रिज के ऊपर से जा रहे वाहन इस गड्ढे में गिर गए।
भारी बारिश के कारण मोबाइल नेटवर्क भी धीमे हो गए हैं जिससे लोगों को संपर्क करने में कठिनाई हो रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तवी नदी के ऊपर बने सभी पुलों को दोनों तरफ से यातायात के लिए बंद कर दिया है।
गौरतलब है कि 2014 में भी जब बाढ़ आई थी तब भी इसी पुल का कनेक्शन कट गया था। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
