Uttar Pradesh

पांच दिवसीय नौटंकी समारोह अब 8 सितम्बर से

प्रयागराज, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नौटंकी समारोह की तिथि में संशोधन किया गया है। बहुचर्चित नाटककार एवं नौटंकी विद स्वर्गीय विनोद रस्तोगी को समर्पित यह कार्यक्रम अब 8 से 12 सितम्बर तक केंद्रीय प्रेक्षागृह में आयोजित होगा।

केंद्र निदेशक सुदेश शर्मा ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसका आयोजन 27 से 31 अगस्त तक होना था, किंतु अपरिहार्य कारणों से नई तिथियां तय की गई हैं। इस समारोह के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए थे। निर्णायक मंडल ने इनमें से पांच नौटंकियों का चयन किया है, जिनका मंचन प्रतिदिन शाम 6ः30 बजे से होगा। इस अवसर पर लोकनाट्य कला के पारम्परिक स्वरूप और उसकी जीवंतता को दर्शाने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समारोह का शुभारम्भ 8 सितम्बर को विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज की प्रस्तुति “बंटवारे की आग” से होगा। इसके बाद 9 सितम्बर को “कृष्ण भक्त दानवीर राजा मोरध्वज”, 10 सितम्बर को “महाराजा भर्तहरि”, 11 सितम्बर को “सत्यवादी हरिश्चंद्र-तारामती” और 12 सितम्बर को “अबू हसन” का मंचन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top