
जोधपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की बीएएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान ने केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित स्पार्क 03 (2024-25) स्टूडेंटशिप प्रोग्राम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
मुस्कान ने प्रकृति के संदर्भ में प्री-डायबिटीज का एक प्रेक्षणात्मक अध्ययन विषय पर अनुसंधान परियोजना पूर्ण की, जिसका मार्गदर्शन क्रिया शारीर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा ने किया। परियोजना की अंतिम रिपोर्ट के मूल्यांकन में मुस्कान को अति उत्तम ग्रेड प्राप्त हुआ एवं सीसीआरएएस नई दिल्ली द्वारा पचास हजार रुपए की स्टूडेंटशिप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि यह उपलब्धि शोध परंपरा, अकादमिक गुणवत्ता तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा का परिचायक है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
