Haryana

पलवल: फर्जी आईबी अधिकारी बनकर 25 लाख की ठगी, नौकरी का झांसा देकर फरार

पलवल, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल में फर्जी आईबी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। गहलब गांव निवासी गौरव शर्मा ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताकर आठ लोगों से 25 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने सभी को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर थमा दिए और फिर फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2021 में गौरव की मुलाकात असावटा गांव निवासी ट्रैफिक मार्शल दलजीत से हुई। गौरव ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें दिखाकर उसका विश्वास जीता। इसके बाद उसने एनसीबी में नौकरी दिलाने का वादा किया और करीब 5.88 लाख रुपये वसूल लिए।

दलजीत के साथ-साथ उसके परिचितों को भी गौरव ने अपने जाल में फंसा लिया। विशाल, राहुल, ओमप्रकाश, अंकुश, सचिन, पवन और रोहित गुर्जर से आरोपी ने कुल 24.98 लाख रुपये ऐंठ लिए। सभी रकम आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई।

पीड़ितों ने जब पैसे वापस मांगे तो गौरव ने धमकी दी कि यदि ज्यादा दबाव बनाया तो जान से मार देगा। दलजीत की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर आरोपी गौरव शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि उनकी टीम आरोपी की तलाश में जुटी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top