West Bengal

पश्चिम बंगाल में अनाचार चरम पर : दिलीप घोष

कार्यक्रम में मंच से अपनी बात रखते दिलीप घोष

हुगली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड के सुबास हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को स्थानीय गणेश पूजा मंडप का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अनाचार अपने चरम पर है।

घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक और सांसद चोर हैं। वे रोज जेल जा रहे हैं। मोबाइल जलाशय में फेंक रहे हैं। तृणमूल नेताओं के घर में बड़ी मात्रा में पैसे हैं, वे पैसे किसके हैं। राज्य में शिक्षक सड़कों पर बैठे हैं। हत्या और दुष्कर्म के मामलों का विचार नहीं हो रहा। यदि ममता बनर्जी को लगता है कि बांग्लादेशियों को मतदाता बनाकर और पुलिस को काम में लगाकर वे सत्ता पर काबिज रह पाएंगी तो ये बहुत दिनों तक नहीं चलेगा।

राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति वैसी हो गई है जैसे बरसों पहले बिहार और उत्तर प्रदेश की हुआ करती थी। उद्घाटन समारोह में पुरसूरा के विधायक विमान घोष भी पहुंचे और उन्होंने भी राज्य सरकार पर जमके निशाना साधा। कार्यक्रम में पूजा कमिटी की ओर से राकेश चौधरी, राहुल शर्मा, सावंत कुमार, पीयूष सिंह, ज्वाला सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top