
जयपुर/उदयपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । दो दिवसीय दौरे के तहत उदयपुर के खेरवाड़ा पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पहुंचे राजस्थान पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता की अनूठी नजीर पेश करते हुए मौजूद हेड कांस्टेबल से फीता कटवा कर उद्घाटन करवाया।
मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा में 60 मैन बैरेक के उद्घाटन करने पहुंचे डीजीपी शर्मा ने अचानक ही अधिकारियों के पीछे खड़े एक बुजुर्ग हेड कांस्टेबल बख्शीराम को बुलाया और कहा कि ये बैरक आप लोगों के उपयोग के लिए है इसलिए आप ही इसका फीता काटकर उद्घाटन करो। डीजीपी शर्मा ने अपने हाथ से बख्शीराम को कैंची सौंपी और बैरक का फीता कटवाकर उसे प्रोत्साहित किया। बख्शीराम सहित मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भी डीजीपी शर्मा की इस पहल की तारीफ की।
इसके बाद डीजीपी शर्मा ने बैरक का अवलोकन किया और इसके बनने के बाद जवानों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बैरक परिसर में एक पौधे का रोपण भी किया। इस अवसर पर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव, पुलिस मुख्यालय के डीआईजी (कार्मिक) कुंवर राष्ट्रदीप, कमांडेंट निरंजन चारण, एडीएसपी मंजीत सिंह व अंजना सुखवाल आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
