CRIME

आठ करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । फलोदी जिला पुलिस ने शिवपुरी लोहावट में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब आठ करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स जब्त की है। जिला स्पेशल टीम फलोदी और लोहावट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

एसपी कुंदन कंवरिया के अनुसार कांस्टेबल सहीराम को मिली सूचना पर यह कार्रवाई की गई।पुलिस ने आरोपी दीनाराम और श्रवण कुमार से 4.030 किलोग्राम एमडीएमए और 40 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है। आरोपियों से एक क्रेटा कार भी जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों में दीनाराम भादू पल्ली का रहने वाला है। दूसरा आरोपी श्रवण कुमार मांजू भाखरी का निवासी है।

श्रवण कुख्यात गैंग 007 का सदस्य है। उस पर लोहावट और मतोड़ा थाने में लूट और हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी बालोतरा से एमडीएमए खरीदकर लाए थे। इसे लोहावट और फलोदी में सप्लाई करने की योजना थी। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी मतोड़ा मामले की जांच कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top