रोहतक, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । महम स्थित सब डिवीजन बिजली घर के स्टोर व कार्यालय से महिलाएं सामान चोरी कर ले गई। पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता विकास ने बताया कि दो महिलाएं स्टोर रूप से बिजली का काफी सामान चोरी कर ले गई।
घटना का उस वक्त लगा जब कर्मचारी स्टोर रूम में सामान लेने के लिए गए। कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी। साथ ही अधिकारियों ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसमें दो महिलाएं सामान चोरी करते हुए दिखाई दीं। महम पुलिस ने इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता की शिकायत पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
