Uttar Pradesh

स्वयं सहायता समूह ने बदली ममता देवी की जिंदगी, यूपी में फिरोजाबाद को मिली 13वीं रैंक

बैठक में मौजूद डीएम

फिरोजाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जनपद में महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर निरंतर आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं। उनके प्रयासों का परिणाम है कि प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के घटकों के आधार पर जनपद को 13वीं रेंक प्राप्त हुई है।

जिलाधिकारी रमेश रंजन का प्रयास है कि जिले की अधिक से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बने। इसी क्रम में मंगलवार को विकासखंड जसराना के ग्राम पंचायत कौरारा के एक छोटे से ग्राम की रहने वाली महिला ममता देवी की सफलता की कहानी प्रस्तुत की गई। ममता देवी की स्वयं सहायता समूह से जुड़ने से पहले आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। आर्थिक स्थिति खराब होने से ममता अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर भी ध्यान नहीं दे पा रही थी। लेकिन स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनके जीवन में गुणात्मक बदलाव देखा गया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभ में वह प्रेरणा कैंटीन का संचालन करती थी, जिससे उन्हें कुछ आय प्राप्त होने लगी। इस आय से इनका परिवार धीरे-धीरे अपनी जरूरत की चीजों को पूरा करने के लिए सक्षम बन गया। उनके बच्चे अब नियमित स्कूल जा रहे हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा निर्बाध रूप से होने लगी है। इसके पश्चात उन्होंने कपड़े की दुकान भी खोली ली है। अब अपने गांव एवं क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभर रही हैं। अन्य महिलाओं में भी इनसे प्रेरणा लेकर इस समूह से जुड़ रही हैं। जिलाधिकारी ने समस्त बैंक मैनेजर को कड़े शब्दों में निर्देशित किया है कि सभी बैंक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराकर उनके द्वारा किए गए प्रयासों को सफल बनाएं।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में स्वयं सहायता समूह से जुड़कर जिले की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं। इनमें कृषि आजीविका सखी 210, समूह सखी 426, सीएलएफ बुक कीपर 28, बैंक सखी 112, जबकि सूक्ष्म उद्योग सखी की संख्या 140 हैं।————

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top