Haryana

पानीपत के युवक ने हिसार की महिला के साथ किया दुराचार , मामला दर्ज

पानीपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत में हिसार की महिला से दुराचार का मामला सामने आया है, जिसको लेकर महिला ने हिसार के थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं हिसार थाना पुलिस ने पानीपत पुलिस को जीरो एफआईआर भेज दी है। पानीपत पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी 13 साल पहले हिसार के युवक से शादी हुई थी। शादी से हमारे दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। महिला पिछले दो साल से अपनी बेटियों के साथ अपने पति से अलग रह रही है। दो साल पहले महिला की पानीपत के एक युवक आशु लौच से सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान हुई थी।

इसके बाद दोनों आपस में फोन पर बातें करने लगे। दोनों में कुछ समय बाद दोस्ती हो गई और युवक ने महिला से कहा कि मैं आपसे प्यार करता हूं और महिला को मिलने के लिए पानीपत बुलाया। इस पर 12 फरवरी 2024 को महिला आशु लौच से मिलने के लिए पानीपत आई। आशु लोच उसे बातचीत करने के बहाने से असंध रोड स्थित पार्क वीन होटल में ले गया और उसकी मर्जी के बगैर दो बार शारीरिक संबंध बनाए और चुपके से अश्लील वीडियो बना ली।

जाते समय युवक ने महिला को धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को कुछ बताया, तो जान से मार देगा। उसके बाद भी युवक ने महिला को धमकी देकर अप्रैल 2024 में फिर से पानीपत बुलाया। महिला के पानीपत आने पर युवक ने कहा कि मैं तेरे से शादी करूंगा और मर्जी के खिलाफ रेप किया और अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। महिला ने बताया कि युवक ने उसे पानीपत की सरस्वती विहार कालोनी के मकान में रखा और मारपीट करता था। युवक ने जबरदस्ती महिला से लाखों रूपए भी लिए, जिनका रिकॉर्ड महिला के पास मौजूद है। वहीं 2025 में महिला वापस हिसार लौट गई। उसके बाद भी युवक आशु ब्लैकमेल करता रहा और पानीपत बुलाकर अलग-अलग होटलों में ले जाता रहा। पानीपत पुलिस ने एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top