
धमतरी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।धमतरी शहर की सड़कों पर बेसहारा मवेशियों से हो रही दिक्कतों को देखते हुए नगर पालिक निगम धमतरी लगातार कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार 26 अगस्त को निगम की मवेशी धरपकड़ टीम ने विशेष अभियान चलाकर गुप्ता हास्पिटल गली और विवेकानंद गली नंबर तीन से 11 बेसहारा मवेशियों को पकड़ा। इन सभी मवेशियों को सुरक्षित तरीके से अर्जुनी स्थित कांजी हाउस भेजा गया।
सड़कों पर घूमने वाले मवेशी न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं बल्कि दुर्घटनाओं की आशंकाओं को भी बढ़ा देते हैं। कई बार मवेशियों के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होती है। इसके अलावा इनसे गंदगी फैलने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा होती हैं। नगर निगम का कहना है कि शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासन की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाए जाते रहेंगे, ताकि नागरिकों को सुगम यातायात और स्वच्छ वातावरण मिल सके। इस संबंध में निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और शहर की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। निगम ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें बल्कि उन्हें गोठान या निर्धारित स्थल पर ही बांधकर रखें। यदि भविष्य में मवेशियों को खुले में छोड़ा गया तो संबंधित पशुपालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
इतवारी बाजार में भी चले मवेशी धरपकड़ अभियान:
नगर निगम कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर हर दिन मवेशियों का झुंड मंडराते रहता है। ये मवेशी निगम कार्यालय, निगम गार्डन, सेंचुरी गार्डन में भी घुस जाते हैं, लेकिन नगर निगम यहां विचरण कर रहे मवेशियों काे नहीं पकड़ता। मवेशियों के झुंड से बचते-बचाते स्वयं आयुक्त, महापौर, निगम सभापति की गाड़ियां गुजरती हैं। जागरूक नागरिकों का कहना है कि इतवारी बाजार के पास भी निगम का धरपकड़ अभियान चले। मवेशियों की धमाचौकड़ी के चलते हुए इतवारी बाजार के सब्जी विके्रताओं को हर दिन काफी नुकसान होता है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
