
सोनीपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने कबाड़ी दुकानदारों
से सहयोग मांगा है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक हर नागरिक इसमें भागीदारी नहीं
करेगा, तब तक स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो सकता।
मंगलवार को नगर निगम में कबाड़ी दुकानदारों की बैठक हुई। इसमें
मेयर राजीव जैन और आयुक्त हर्षित कुमार ने दुकानदारों से अपील की कि वह अपनी दुकानों
के आगे ज्यादा कबाड़ जमा न करें और समय पर कबाड़ उठाएं। बचे हुए कचरे को निगम की गाड़ियों
में ही डालें।
मेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 11 सप्ताह तक
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान चलेगा। इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने
कहा कि जब तक लोग दिल से जुड़कर सहयोग नहीं करेंगे, तब तक शहर को स्वच्छ नहीं बनाया
जा सकता। आयुक्त ने जानकारी दी कि अभियान के तहत सरकारी और निजी कार्यालयों की सफाई,
चौक-चौराहों की सुंदरता, गड्ढों को भरना, खाली प्लॉटों से कूड़ा उठाना, पौधारोपण, जागरूकता
अभियान, नालों-तालाबों की सफाई, सफाई मित्र जोड़ना, गलियों-सड़कों की सफाई और आवारा
पशुओं को पकड़ने जैसी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सह आयुक्त मीतू धनखड़, मुख्य सफाई
निरीक्षक साहब सिंह, कार्यकारी अभियंता अजय निराला सहित कई दुकानदार मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
