
नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिले के हरि नगर थाना पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से रकम उड़ा देता था।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुल्तानपुरी निवासी कृष्ण उर्फ ऋषि (24) के रूप में हुई है। आरोपित के पास से 90 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है।
पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि 01 अगस्त को वह हरि नगर डीबी ब्लॉक स्थित एक एटीएम से पैसा निकाल रहा था। इस दौरान दो युवक पीछे से आए और मदद का बहाना करने लगे। ट्रांजैक्शन असफल रहा और अगले दिन शिकायतकर्ता के खाते से 90 हजार रुपये की निकासी हो गई। जांच में पता चला कि आरोपितों ने उसका एटीएम कार्ड मिलते-जुलते कार्ड से बदल दिया था।
मामले की शिकायत पर ई-एफआईआर दर्ज की गई। हरि नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपितों की पहचान कृष्ण उर्फ ऋषि और उसके रिश्तेदार अमरनाथ के रूप की। इस बीच पुलिस ने एक गुप्म सूचना के आधर पर कृष्ण को दबोच लिया और उसके कब्जे से रुपये बरामद किए। फिलहाल पुलिस आरोपित के साथी की तलाश कर रही है।
———–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
