
राजगढ़, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र में ग्राम गेहूंखेड़ी-रघुनाथपुरा के बीच खड़ल्या बढ़ली के समीप दूधी नदी में डूबने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जो पानी पीने के लिए नदी के समीप गया था, जहां पैर फिसलने वह गहरे पानी में डूब गया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
थानप्रभारी कर्मवीरसिंह के अनुसार ग्राम गेहूंखेड़ी निवासी शंभूलाल (52)पुत्र प्रभुलाल वर्मा की गेहूंखेड़ी-रघुनाथपुरा के बीच स्थित खड़ल्या बढ़ली के समीप दूधी नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि व्यक्ति बकरी चराने गया था, देर शाम उसे प्यास लगी तो वह दूधी नदी से पानी लेने गया तभी पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई, देर रात परिजनों के तलाशने पर व्यक्ति नदी में तैरता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
