CRIME

तमंचा समेत दो वाहन चोर गिरफ्तार

खुलासा करते एसपी

उरई, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उरई जिले की कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 3 बाइकें, 8 मोबाइल फोन और एक तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने मंगलवार काे बताया कि जिले में देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान उरई काेतवाली और

एसओजी की टीमाें ने जालौन की तरफ छोटी पुलिया के पास से सुनील और अल्लू को गिरफ्तार किया गया है। दाेनाें आराेपित पेशेवर चाेर हैं और उन पर जिले में वाहन चोरी व स्नैचिंग से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आराेपित बाइकों पर सवार होकर राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनकर भाग जाते हैं। दोनों आरोपिताें पर 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि चोरों को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा और दाेनाें आराेपिताें के खिलाफ कानूनन कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top