
उरई, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के डकोर थाना क्षेत्र में अवैध खनन के लिए मशहूर अपराधी गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके दो ईनामी सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रंजीत और महेश के रूप में हुई है, जिन पर प्रत्येक के सिर पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि डकोर क्षेत्र में खदान मालिकों से डरा-धमकाकर अवैध वसूली की लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर गहन जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि रंजीत के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय गिरोह सक्रिय था, जो खदान मालिकों को भय में डालकर उगाही कर रहा था। रंजीत इस गिरोह का सरगना बताया जाता है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उस पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी है। रंजीत और उसके सहयोगी महेश लम्बे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल थे।
देर रात पुलिस ईनामी अपराधियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चला रही थी। इस अभियान के दौरान डकोर कोतवाली, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम को सफलता मिली और उन्होंने दोनों अपराधियों को उनके ठिकाने से दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी कीमत पर जालौन जिले में अवैध वसूली और खनन में अवैध दबदबे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
