
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने दी जानकारी
मुरादाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 06597/06598 (यशवंतपुर -योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल) का संचालन अवधि में विस्तार कर दिया गया।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि गाड़ी संख्या 06597 (यशवंतपुर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल) का पूर्व सूचना में 28 अगस्त तक संचालन किया जाना है। अब संचालन अवधि का विस्तार करते हुए 4 सितंबर से 27 नवंबर तक संचालन किया जाएगा। उक्त गाड़ी का सप्ताह में गुरुवार को यशवंतपुर से योगनगरी ऋषिकेश के लिए संचालन किया जाता है। गाड़ी संख्या 06598 (योगनगरी ऋषिकेश-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल) का पूर्व सूचना में 30 अगस्त तक संचालन किया जाना है। अब संचालन अवधि का विस्तार करते हुए 6 सितंबर से 29 नवंबर तक संचालन किया जाएगा। उक्त गाड़ी का सप्ताह में शनिवार को योगनगरी ऋषिकेश से यशवंतपुर के लिए संचालन किया जाता है। दोनों गाड़ियों के 13-13 फेरों में विस्तार दिया गया है।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गाड़ी संख्या 06597 /06598 (यशवंतपुर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल) का यशवंतपुर एवं योगनगरी ऋषिकेश के मध्य मंडल के हरिद्वार एवं रुड़की स्टेशन पर ठहराव है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
