
धमतरी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । खुले स्थान पर निर्माण सामग्री व मलबा फैलाने वालों की अब खैर नहीं। नगर निगम ने अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को गोकुलपुर वार्ड में की गई जांच के दौरान निगम की टीम ने चार लोगों को खुले स्थान पर निर्माण व ध्वस्तीकरण का मलबा फेंकते पाया। इस पर तत्काल चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 23 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए धमतरी नगर निगम ने सख्त रवैया अपनाते हुए कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (सी एंड डी) वेस्ट प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम की टीम ने पाया कि कुछ लोग निर्माण कार्य के दौरान उत्पन्न मलबे को निर्धारित डंपिंग स्थल की बजाय सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर डाल रहे हैं। इससे न केवल स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, बल्कि यातायात में बाधा और आम नागरिकों को भी परेशानी हो रही थी। निगम अधिकारियों ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए त्वरित जुर्माना लगाया। नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग दें और निर्माण कार्य से उत्पन्न मलबे को जिम्मेदारी के साथ निस्तारित करें। निगम का मानना है कि “स्वच्छ धमतरी, स्वस्थ धमतरी” के संकल्प को सफल बनाने में प्रत्येक नागरिक की अहम भूमिका है। गौरतलब है कि नगर निगम लगातार ऐसे निरीक्षण अभियान चला रहा है ताकि शहर की सफाई व्यवस्था और शहर की सुंदरता को बनाए रखा जा सके। निगम का प्रयास है कि धमतरी स्वच्छता के मामले में प्रदेश के अग्रणी नगरों में शामिल हो। यही कारण है कि मलबा प्रबंधन के नियमों का सख्ती से पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नगर निगम नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा। निर्माण एवं ध्वस्तीकरण से उत्पन्न मलबे को सार्वजनिक स्थलों पर डालना प्रतिबंधित है। प्रत्येक नागरिक को निगम द्वारा निर्धारित डंपिंग स्थल का ही उपयोग करना होगा। यदि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति होती है तो और भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
