Assam

बीटीसी चुनाव की तिथि घोषित

देशका चार राज्यहरूको पॉंच विस सीटमा उपचुनाउको निम्ति मतदान शुरू

कोकराझाड़ (असम), 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम राज्य चुनाव आयोग ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है। मतदान 22 सितम्बर को होगा और मतगणना 26 सितम्बर को की जाएगी।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 2 सितम्बर, नामांकन पत्रों की जांच 4 सितम्बर को होगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 सितम्बर तय की गई है।

कुल 40 परिषद क्षेत्रों में चुनाव होंगे, जिनमें से 30 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए, 5 सीटें गैर-जनजातीय समुदायों के लिए और 5 सीटें किसी समुदायों के लिए आरक्षित नहीं हैं।

मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। बीटीसी क्षेत्र में कुल 26,57,937 मतदाता हैं, जिनमें 13,23,399 पुरुष मतदाता और 13,34,521 महिला मतदाता शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top